दुनिया के 5 सबसे अजीब बच्चे।
दुनिया में पैदा होने वाला हर बच्चा बहुत खास होता है। कुछ बच्चे अलग दिखने के कारण और कुछ बच्चे अपने विशेष योग्यता के कारण पूरी दुनिया में बहुत जल्दी से मशहूर हो जाते हैं। आज आपको ऐसे ही बच्चों के बारे में बताएंगे बस आपसे गुजारिश है कि आप पूरा इसे पूरा पढ़िए गा क्योंकि आखरी बच्चा आपके होश उड़ा देगा।
1. दीपक पासवान :
भारत के बिहार के छोटे से गांव बेल्हारी में जन्म लेने वाले इस बच्चे के पेट में 8 अंग जुड़े हुए थे दीपक की मां के मुताबिक गर्भ में ही अहसास हो गया था कि उसकी कोख से जन्म लेने वाले बच्चे के साथ ऐसा होने वाला है।दीपक के जन्म के बाद कई लोग उसे हिंदू धर्म की देवी लक्ष्मी का रूप मान रहे थे तो कुछ लोग इस बच्चे को शैतान कह रहे थे कुछ गांव के लोग दीपक के ऐसा पैदा होने का कारण चंद्रग्रहण भी मानते थे जब दीपक के पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए तब डॉक्टर ने बताया ऑपरेशन के लिए ज्यादा पैसे खर्च हो सकते हैं।उसके
उसके बाद दीपक के पिता उसे घर लाए 2010 में बेंगलुरु के हॉस्पिटल में एक टीम तैयार की जो दीपक का फ्री में ऑपरेशन कर सके 2 घंटे के ऑपरेशन के बाद दीपक अब सभी बच्चों की तरह नॉर्मल हो गया है।
2.दिदिएर मोंटांवलो:
उत्तरी कोलंबिया में रहने वाले इस बच्चे की पीठ में जन्म से ही एक बहुत बड़ा तिल था जो उसके शरीर के साथ साथ बढ़ रहा था उसके शरीर के अलग-अलग बनावट के कारण लोग उसे कछुए वाला लड़का बुलाते थे।दिदिएर के शरीर में 30% वजन तिल का वजन था गर्मी में गर्मी ज्यादा होने के कारण उसकी पीठ बहुत ज्यादा गर्म हो जाती थी।दिदिएर के इलाज के लिए उसकी मां ने बहुत लोगों से मदद मांगी लेकिन सभी लोगों ने उसकी मदद करने से मना कर दिया लेकिन एक दिन उसकी मां के पास किसी का कॉल आया और उन्होंने दिदिएर को साथ ले जाने के लिए कहा और उसका ऑपरेशन उस व्यक्ति ने अपने खर्चे से कराया।दिदिएर एक नॉर्मल बच्चे की तरह है।
3. टेसा एवंस:
इस बच्ची का जन्म आयरलैंड में हुआ था।इस बच्ची का जन्म बिना नाक के हुआ था। इस बच्ची को हर्निया नाम की बीमारी है इसके कारण उसके चेहरे पर नाक नहीं है जिसकी वजह से ही बच्ची किसी भी चीज को सॉन्ग नहीं पाती है आपको बता दें कि दुनिया की पहली ऐसी बच्ची है जिसे सांस लेने के लिए एक बनावटी उपकरण का प्रयोग किया गया है जिससे यह बच्ची सांस ले सके।
4. जैकसन बुएल:
जंक्शन बुएल बच्चे का जन्म अमेरिका में हुआ है।इस बच्चे ने सभी डॉक्टर्स के लिए रिसर्च को गलत साबित कर दिया आपको बता दें जैकसन बुएल नाम के इस बच्चे की खोपड़ी और दिमाग का आधा हिस्सा गायब है लेकिन इसके बाद भी बच्चा जीवित है डॉक्टर्स के मुताबिक इस बच्चे को माइक्रोहेड्रेनेज नाम की बीमारी है जिससे उसके जैसे बच्चे ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह पाते और तीन-चार दिन मैं मर जाते हैं।लेकिन हाल ही में इस बच्चे ने 2 साल की उम्र पूरी कर ली है और हम इस बच्चे की लंबी उम्र के लिए दुआ करते हैं।
5. जॉनी क्वीन बिल्कुल सामान्य बच्चों की तरह हुआ लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और जब जॉनी सिर्फ 4 साल का था तब उस सेंटर में आग लग गई जिसमें जॉनी खेल रहा था उसकी बड़ी बहन ने जैसे-तैसे जॉनी को आग से बाहर निकाला बदकिस्मती से तब तक आग ने जॉनी के शरीर को 95% तक जला दिया था और डॉक्टर को पूरे 87 ऑपरेशन करने पड़े सिर्फ जॉनी को जिंदा रखने के लिए इस दुर्घटना ने उसकी जिंदगी बदल डाली वह कभी सामान्य बच्चों की तरह नहीं दिख पाएगा वह 4 साल की उम्र से अपने इस शरीर को जेलता रहा है ऐसा जॉनी ने कहा साथ ही उसने यह भी कहा कि काश वह उसी समय मर गया होता लेकिन किस्मत से इस कहानी का अंत कुछ अच्छा हुआ जॉनी ने खुद को स्वीकार कर लिया है लेकिन उसे अभी भी शर्म आती है जब लोग उसे घूर घूर कर देखते हैं और ऐसे देखते हैं जैसे वह कोई इंसान नहीं है लेकिन अब वह लोगों को इग्नोर करना सीख चुका है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon