भगवान शिव श्मशान में क्यों रहते हैं ??|Lord shiva mystery|


      
         भगवान शिव श्मशान में क्यों रहते हैं ??
हमारे मन में यह सवाल है कि शिव श्मशान में क्यों रहते हैं।क्यों ऐसा भयंकर रूप धारण करके रहते हैं ।नदी की सवारी ही क्यों आदि आदि ऐसे ही सवाल है जो कभी पार्वती जी के भी मन मे थे और उन्होंने मौका देखकर शिव से पूछ ही लिया इन सवालों को क्या आप जानना नहीं चाहेंगे इन सवालों के जवाब महाभारत में है शिव पार्वती का यह अनूठे सवाल। शादी से पहले नहीं शादी के बाद में 1 दिन सहसा पार्वती जी ने पूछे थे यह सभी सवाल भोलेनाथ ने एक-एक करके दिया था इनका यह उत्तर।

पार्वती के पूछने पर शिव ने जवाब दिया देवी शमशान सबसे पवित्र स्थान है। यहां लोगों का कम ही आना जाना होता है ।श्मशान में शवों से लिपटी पवित्र मालाएं बिखरी रहती है चंदन और तुलसी की लकड़ियों की खुशबू रहती है इसलिए मैं वहां रहता हूं ।और मुझे वह स्थान प्रिय है साथ ही वहां रहकर मैं श्मशान में निवास करने वाले भूत प्रेतों को वहीं रोके रखता हूं ताकि वह किसी मनुष्य को नुकसान ना पहुंचाएं अपना कल्याण चाहने वाले को दोपहर 12:00 बजे दोनों संख्याओं के समय श्मशान में नहीं जाना चाहिए ।तपस्या करने वालों के लिए शमशान उत्तम स्थान है।

 तन पर राख लगाए बागअंबर पहने शरीर पर सांप लपेटा और दाढ़ी मूछ धारी रहने के विषय में शिव ने कहा इस जगत में दो तत्व है सोम और अग्नि भगवान विष्णु सोम स्वरूप धारण करते हैं और मैं अग्नि यानी रूद्र रूप अगर में ऐसा ना करूं तो  संसार का नाश हो जाए ।पृथ्वी की राक्षसों से रक्षा की थी इसलिए उसने अपने पुत्र बैल को मुझे सवारी के लिए दिया था प्रसन्न होने पर मैं अपने भक्तों को स्वर्ग मुक्ति तो क्या अमृत भी दे देता हूं यह सुनकर पार्वती बड़ी प्रसन्न हुई और अपने पति की भूरी भूरी प्रशंसा करनी आप भी बोलिए हर हर महादेव।

Previous
Next Post »