भगवान शिव श्मशान में क्यों रहते हैं ??
हमारे मन में यह सवाल है कि शिव श्मशान में क्यों रहते हैं।क्यों ऐसा भयंकर रूप धारण करके रहते हैं ।नदी की सवारी ही क्यों आदि आदि ऐसे ही सवाल है जो कभी पार्वती जी के भी मन मे थे और उन्होंने मौका देखकर शिव से पूछ ही लिया इन सवालों को क्या आप जानना नहीं चाहेंगे इन सवालों के जवाब महाभारत में है शिव पार्वती का यह अनूठे सवाल। शादी से पहले नहीं शादी के बाद में 1 दिन सहसा पार्वती जी ने पूछे थे यह सभी सवाल भोलेनाथ ने एक-एक करके दिया था इनका यह उत्तर।
पार्वती के पूछने पर शिव ने जवाब दिया देवी शमशान सबसे पवित्र स्थान है। यहां लोगों का कम ही आना जाना होता है ।श्मशान में शवों से लिपटी पवित्र मालाएं बिखरी रहती है चंदन और तुलसी की लकड़ियों की खुशबू रहती है इसलिए मैं वहां रहता हूं ।और मुझे वह स्थान प्रिय है साथ ही वहां रहकर मैं श्मशान में निवास करने वाले भूत प्रेतों को वहीं रोके रखता हूं ताकि वह किसी मनुष्य को नुकसान ना पहुंचाएं अपना कल्याण चाहने वाले को दोपहर 12:00 बजे दोनों संख्याओं के समय श्मशान में नहीं जाना चाहिए ।तपस्या करने वालों के लिए शमशान उत्तम स्थान है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon