9 ऐसे सवाल जिनका जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है।
दोस्तों विज्ञान जाने की साइंस अपनी चरम सीमा पर है। साइंस में जितनी तरक्की पिछले 100 सालों में हुई है उतनी तरक्की उससे पहले पूरे मानव इतिहास में नहीं हुई है। लेकिन आज भी ऐसे कई सवाल हैं जिनका साइंस के पास कोई सही जवाब नहीं है। आज हम उन्हीं सवालों पर नजर डालेंगे।
1. चेतना(consciousness): चेतना क्या है इसका जवाब साइंस आज तक सही से नहीं दे पाया है।चेतना कैसे बनती है क्या यह हमारे दिमाग का अलग-अलग रीजन के कॉन्बिनेशन और कोआर्डिनेशन से बनती है। या दिमाग का कोई खास हिस्सा हमें कॉन्शस रखता है इसका जवाब मॉडर्न साइंस नहीं दे पाया है।
2. हम सपना क्यों देखते हैं?: दोस्तों हम सपना देखते हैं यह बहुत आम सी बात है। लेकिन साइंस की नजर में देखा जाए तो यह बहुत ही पेचीदा सा सवाल है क्योंकि अब तक यह सही से पता नहीं लगाया जा सका है कि हम सपना क्यों देखते हैं ब्रेन के ऊपर किए गए एडवांस रिसर्च से यह अनुमान लगाया गया है कि सपने देखने से याददाश्त की संरचना और इमोशन को फील करने की एबिलिटी बढ़ती है। खैर यह बस एक अनुमान है इसका कोई सही जवाब नहीं है।
3. क्या हम इस यूनिवर्स में अकेले हैं?: अगर साइंस की नजरों से देखा जाए तो बिल्कुल भी नहीं। ऐसे बहुत से प्लैनेट होंगे हमारे यूनिवर्स में जिसमें लाइफ हो सकती है फिर सवाल यह उठता है कि हमें अब तक कुछ पता क्यों नहीं चला कि कहीं और जीवन है या नहीं।
4. जीवन की शुरुआत कैसे हुई थी?: थ्योरी के अनुसार करोड़ों साल पहले कुछ केमिकल से आपस में मिलकर एक ऐसा पैटर्न बनाया जो खुद का प्रतिरूप यानी कि रिप्लिका बनाया जो खुद को रिप्लिकेट कर सके और आज कहीं ना कहीं सारा संसार उस घटना से जुड़ा है। और एवोल्यूशन से यहां तक पहुंचा है। लेकिन वैज्ञानिक इसे नहीं मानते इसका कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला कुल मिलाकर यह विज्ञान की नजर में आज भी एक रहस्य है की जीवन की शुरुआत कैसे हुई थी ?
5. हमारा यूनिवर्स किस चीज से बना है?: वैज्ञानिकों के अनुसार हम अपने यूनिवर्स में जो कुछ भी देखते हैं यानी कि मैटर वह सिर्फ पूरे यूनिवर्स का सिर्फ 5% है बाकी 95% क्या है जिसे यह यूनिवर्स बना है जिसका पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है हालांकि इसे एक नाम दिया गया है एंटी मैटर लेकिन इसके बारे में किसी को भी सही जानकारी नहीं है कि यह क्या चीज है।
6. क्या पैरेलल यूनिवर्स होते हैं?: साइंस का एक बहुत ही पेचीदा सवाल है बिगबैंग और स्ट्रिंग थ्योरी को को सच मान ले तो पैरलल यूनिवर्स सच में होंगे। जिन करिए एक ऐसा यूनिवर्स होगा जिसमें भारत के पीएम आप होंगे या फिर आप एक इंटरनेशनल खिलाड़ी होंगे या फिर एक और यूनिवर्स होगा जिसमें आप सेम होंगे बस किसी और ड्रेस को पहनने होंगे खैर यह अभी भी रहस्य है कि पार्लर यूनिवर्स होते हैं कि नही?
7 . ब्लैक होल के अंदर क्या होगा?: दोस्तों ब्लैक होल आप सभी को आइडिया होगा कि यह क्या है जब बहुत सारा मास ग्रेविटी के जरिए एक बहुत छोटी सी जगह पर इकट्ठा हो जाए और एक बहुत टेंस वस्तु बन जाए तो वह एक ब्लैक होल कहलाता है अब यह कोई नहीं जानता कि ब्लैक हॉल में आखिर होता क्या है वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि ब्लैक हॉल में वक्त रुक जाता है डेंसिटी के कारण तो क्या अगर ब्लैक होल के अंदर जाए तो वक्त उल्टा चलेगा यह सिचुएशन हमारे दिमाग की समझ के बाहर है और अभी तक साइंस के भी।
8 . कार्बन डाइऑक्साइड का सफाया कैसे होगा?: दोस्तों के हजार सालों से इंसान प्रदूषण फैला रहा है। प्रदूषण का मुख्य हिस्सा कार्बन डाइऑक्साइड को माना जाता है। सैकड़ों सालों से इंसान कार्बन डाइऑक्साइड वातावरण में छोड़ रहा है जो कि धरती में बॉन्ड के रूप में था सवाल उठता है कि सारे कार्बन को फिर से धरती पर लॉक कैसे किया जाए जैसे वो पहले था इसका जवाब साइंस के पास भी नहीं है।
9. समंदर की गहराई में क्या है?: दोस्तों ऐसा माना जाता है कि जितना हम स्पर्श और ब्रह्मांड के बारे में जानते हैं उतना हम अपनी धरती पर मौजूद समंदर के बारे में नहीं जानते और यह सही भी है क्योंकि इंसान ने समंदर के सिर्फ 5% गहराई की खोज की है। बाकी 95% अभी तक एक्सप्लोरर भी नहीं हुई।
ConversionConversion EmoticonEmoticon