भारत की 10 भूतिया जगहें, India's 10 horror places


वैसे तो आपने भूतों के बारे में अपने बड़े-बुजुर्गों से खूब सुना होगा। लेकिन, भारत में कुछ ऐसी जगह भी हैं जो वहां होने वाली अनहोनी घटनाओं के लिए जानी जाती हैं।  भारत में भूत-प्रेत की कहानियां कई सालों से लोगों को रोमांचित करती आ रही हैं, लेकिन देश में कई ऐसी जगह भी जहां कहानियां ही नहीं बल्कि हकीकत में भी भूत देखे जाते हैं।ऐसी एक दो ही नहीं बल्कि कई जगह हैं। जिसमें कुछ तो श्राप की वजह से उजड़ चुकी है, जबकि कई आत्माओं की वजह से लोगों को भयभीत कर रही हैं।  उन्हीं जगहों से हम आपको रूबरू करा रहे हैं। 

1.बृज राज भवन (कोटा)
 1857 की लड़ाई में ब्रिटिश सैन्य अफसर मेजर बर्टन की हत्या इसी महल में की गई थी जिसकी आत्मा रात के समय यहां भटकती है और चौकीदारों को परेशान करती है। वैसे तो यहां की आत्माएं किसी को भी परेशान नहीं करती है,लेकिन जब रात को यहां के चौकीदार सो जाते हैं तो वो उन्हे थप्पड़ मारती है।

2.डॉ हिल्स (पश्चिम बंगाल)
 इस घने जंगल में ना जाने कितनी ही हत्याएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार यहां अजीबोगरीब चीजें महसूस की हैं। विक्टोरिया ब्वॉयस स्कूल में छुट्टियों के दिनों में हलचल और लोगों की आत्माओं की उपस्थिति दर्ज की गई है।

3.सवाॅय होटल (मसूरी)
यहाँ के बारे में लोगो का मानना है की इस होटल में एक ब्रिटिश लड़की की हत्या हुई थी, और उसकी आत्मा आज भी यहाँ पर भटकती है अपने हत्यारे को ढूंढ रही है और इस जगह को सीरियल किलिंग भी कहा जाता है क्योंकि लोगो का मानना है कि जो कोई भी हत्या यहाँ पर हुई है उसके पीछे उसी लड़की लेडी ऑर्मे का हाथ है. सवाॅय होटल (मसूरी)
4.दार्जल‌िंग का डाउ ह‌िल

दार्जल‌िंग जहां हर साल लाखों पर्यटक छुट्ट‌ियां मनाने आते हैं। यहां कुर्श‌ियांग नामक एक छोटी सी जगह है, ज‌िसे लोग खूबसूरत वाद‌ियों के साथ ही साथ अजीबो गरीब घटनाओं के ल‌िए भी जानते हैं। यहां डाउ ह‌िल के बारे में कहा जाता है क‌ि यह दार्जल‌िंग का सबसे भयानक स्‍थान है। इसके जंगल में लोग रात तो क्या द‌िन में भी जाने से डरते हैं। 
5.बंगलुरु का वास विला
बंगलुरु के सेंट मार्क्स रोड पर स्थित ये है वास विला। इस विरान बंगले के बारे में कहा जाता है कि इस पर रुहानी ताकतों का कब्जा है। यह बंगला एक वकील का थ्‍ाा। जिसमें वकील की बेटियां डोइस वास और वेरा वास रहा करती थी। 2001 की बात है किसी ने इस बंगले में डोइस की हत्या कर दी और बंगले के अंदर ही डोइस को दफना दिया। तब से इस बंगले के बारे में कहा जाने लगा कि यहां अजीबोगरीब घटनाएं होती है।



6.डी'सूजा चॉल, मुंबई
महिम इलाके में स्थित इस चॉल के बीच में एक कुंआ है. कहा जाता है कि एक बार एक औरत कुंए से पानी लेने गई थी, लेकिन हादसे में कुंए में गिरने से उसकी मौत हो गई. तब से लोग इस कुंए के आस-पास जाने से कतराते हैं.
7.लोथियन कब्रिस्‍तान, दिल्‍ली
यह कब्रिस्‍तान 200 साल से अधिक पुराना है. 1857 के विद्रोह के दौरान इसमें कई लोगों की कब्र बनाई गई. माना जाता है कि इसमें एक अंग्रेज सैनिक सर निकोलस की रूह भटकती है, जो एक भारतीय महिला से प्रेम करता था.

8.दिल्‍ली कैंट
इस जगह की जो कहानी सबसे ज्‍यादा प्रचलित है वह यह है कि यहां से गुजरने वाले राहगीर से उजले कपड़ों वाली एक महिला लिफ्ट मांगती है. यदि आप अपनी गाड़ी नहीं रोकते हैं तो वह औरत गाड़ी के साथ दौड़ने लगती है. लोगों का कहना है कि कई बार दौड़ते हुए वह कार की बोनट पर बैठ जाती है, जिस कारण दुर्घटना हो जाती है.

9.राज किरण होटल, मुंबई
इस होटल के एक कमरे को असाधारण गतिविधियों का केंद्र माना गया है. कई बार उस कमरे में ठहरने वाले व्‍यक्ति को देर रात अकारण टहलते हुए देखा गया है. पूछने पर पता चलता है कि कोई ताकत उससे ऐसा करवाती है. पीडि़त व्‍यक्ति यह भी कहता है कि इस दौरान उसे अपने पैर पर नीली रोशनी दिखाई देती है.

10.सुरंग-33, शिमला
इस सुरंग के बारे में कहा जाता है कि इसमें एक अंग्रेज इंजीनियर की रूह भटकती है. हालांकि इस रूह को फ्रेंडली माना जाता है

Previous
Next Post »